Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Group D Recruitment: रेलवे ने ग्रुप डी के 32 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 23 जनवरी से करें आवेदन

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:17 PM (IST)

    रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। यह करेक्शन विंडो 25 फरवरी 2025 से ओपन होगी जो कि 06 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों में सुधार करना होगा। बता दें कि आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

    Hero Image
    Railway Group D Vacancy 2025: 32 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। इंडियन रेलवे की ओर से लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, CEN No. 08/2024 के तहत  ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में प्राप्त कर सकते हैं।

    RRB CEN No. 08/2024 Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    रेलवे लेवल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 जनवरी, 2025 (00:00 बजे)

    रेलवे लेवल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2025 (23:59 बजे)

    रेलवे लेवल 1 भर्ती के बाद फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2025

    रेलवे लेवल 1 भर्ती फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 25 फरवरी, 2025 से 06 मार्च, 2025

    RRB CEN No. 08/2024 Group D Recruitment 2025: रेलवे  ग्रुप डी भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस

    सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये होगा। PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / भूतपूर्व सैनिक SC/ST/अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) संबंधित उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी, बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि के माध्यम से शुल्क सबमिट कर सकते हैं।

    RRB CEN No. 08/2024 Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होग।

    अब यहां, विज्ञापन संख्या CEN नंबर 8/2024 पर क्लिक करें। यहां, ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें। अब, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, एक्टिव व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और एक वैध ईमेल आईडी प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें। सफल पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा, इसे भरें और फिर दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए योग्यता में दी छूट, अब दसवीं पास भी कर सकेंगे ग्रुप डी नौकरियों के लिए आवेदन