Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC UG Exam 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी एग्जाम आज से स्टार्ट, Guidelines एवं Pattern तुरंत कर लें चेक

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    आरआरबी की ओर से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट भर्ती सीबीटी एग्जाम का आयोजन 7 अगस्त से लेकर 9 सितंबर 2025 (19 दिनों) तक करवाया जायेगा। एग्जाम में भाग लेने जा रहे सभी उम्मीदवार निर्धारित गाइडलाइंस चेक कर लें ताकी परीक्षा केंद्र पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    RRB NTPC UG Exam 2025 आज से स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट भर्ती परीक्षा की शुरुआत  7 अगस्त से हो रही है जो 9 सितंबर 2025 तक चलेगी। एग्जाम देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों पढ़ लें और उनका पालन करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

    एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र केंद्र पर लेकर जाएं साथ

    परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड फोटोयुक्त ओरिजिनल पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग किया जा सकता है। बिना आईडी एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    तय समय से पहले उपस्थिति करें सुनिश्चित

    सभी परीक्षार्थी तय समय से पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकी समय के अंदर उनका वेरिफिकेशन हो सके। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    इन चीजों का रखें विशेष ध्यान

    अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/ टैब/ स्मार्टवॉच/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ आदि) साथ लेकर केंद्र पर न जाएं। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    एग्जाम पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से जनरल अवेयरनेस विषय से 40 सवाल, मैथमेटिक्स से 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

    एडमिट कार्ड यहां से कर लें डाउनलोड

    जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे तुरंत ही आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) एवं दिया गया कोड भरकर साइन इन करना होगा।

    RRB NTPC UG Admit Card 2025 Link

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC UG Admit Card 2025 Link: एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 4 स्टेप्स में करें डाउनलोड, परीक्षा कल से होगी स्टार्ट