Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC UG Admit Card 2025: कब, कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एनटीपीसी एडमिट कार्ड, चेक करें अपडेट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 किसी भी पल डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। RRB NTPC UG Admit Card 2025 Link एक्टिव होते ही आप वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    RRB NTPC UG Admit Card 2025 यहां से कर सकेंगे डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एग्जाम में भाग लेने जा रहे युवाओं को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है जो आज खत्म हो सकता है। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए आरआरबी की ओर से प्रवेश पत्र परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किये जाने थे लेकिन किसी कारणवश अभी तक RRB NTPC UG Admit Card 2025 Link एक्टिव नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम में अब केवल दो दिन शेष बचे हैं और में किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किये जा सकते हैं।

    कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे हॉल टिकट

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जायेगा जिस पर क्लिक करके आप सीधे इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • RRB NTPC UG Hall Ticket Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एनटीपीसी यूजी बटन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब स्क्रीन पर एग्जाम एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
    • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके अपने इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    एग्जाम पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से जनरल अवेयरनेस विषय से 40 सवाल, मैथमेटिक्स से 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए सभी उम्मीदवारों को पहले सीबीटी 1 एग्जाम में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अगले चरण सीबीटी 2/ स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट/ कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। मेडिकली फिट उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC UG Admit Card 2025 Link: एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड लिंक कभी भी हो सकता है एक्टिव, 4 स्टेप्स में कर पाएंगे डाउनलोड