Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Result 2025: रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल CBT-1 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, rrbcdg.gov.in पर चेक कर पाएंगे नतीजे

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    आरआरबी चंडीगढ़ की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट (RRB NTPC Result 2025 Graduate) जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की जांच कर सकेंगे। सीबीटी 1 में सफल अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

    Hero Image
    RRB NTPC Result 2025: ग्रेजुएट रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी चंडीगढ़ की ओर से आने वाले दिनों में कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नतीजों की घोषणा की जा सकती है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में सफल रहेंगे वे CBT 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट लिंक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड (Date of Birth) दर्ज करके परिणाम चेक कर पाएंगे।

    नतीजे जारी होने के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जायेंगे। वर्ग के अनुसार तय कटऑफ प्राप्त करने पर ही आप दूसरे चरण के एग्जाम में भाग ले सकेंगे। सीबीटी 2 एग्जाम के लिए पदों की सापेक्ष 15 गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।

    सीबीटी एग्जाम की तैयारियां कर दें तेज

    रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीटी एग्जाम की डेट्स की ऑफिशियल डेट्स की घोषणा कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी अभी से इसकी तैयारियां स्टार्ट कर दें। दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर में जनरल अवेयरनेस विषय से 50 सवाल, मैथमेटिक्स विषय से 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग विषय से 35 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

    इस भर्ती के माध्यम से 8113 रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां

    आरआरबी की ओर से नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (ग्रेजुएट) के कुल 8383 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
    • स्टेशन मास्टर: 994 पद
    • मालगाड़ी प्रबंधक: 3144 पद
    • कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक: 1507 पद
    • वरिष्ठ लिपिक सह टंकक: 732 पद
    • दिव्यांगजन (PwBD) संशोधित रिक्तियां: 270 पद

    आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए सीबीटी 1 एग्जाम का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 तक करवाया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की 2 जुलाई को जारी की गई थी जिस पर 6 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। इस भर्ती के लिए 5,840,861 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

    यह भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: रेलवे सेक्शन कंट्रोलर पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई