RRB NTPC EXAM DATE: आरआरबी ने जारी की अंडर ग्रेजुएट परीक्षा तिथि, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
आरआरबी की ओर से अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया गया है।आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 07 से 08 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एग्जाम सिटी परीक्षा से दस दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथियों को जारी कर दिया गया है। आरआरबी अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत 07 अगस्त से लेकर 08 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। अगर आपने भी आरआरबी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो आपको परीक्षा से संबंधित एग्जाम सिटी डिटेल्स परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के तहत एससी व एसटी उम्मीदवार परीक्षा से दस दिन पहले ट्रैवलिंग अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
बता दें, परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है, क्योंकि परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "NTPC UG Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा। स्टेज-I की परीक्षा में उम्मीदवारों से 90 मिनट की समय अवधि के दौरान सामान्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग विषय से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्टेज-I की परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग विषय से 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में भी गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।