Rajasthan PTET Toppers list: यहां देखें पीटीईटी परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट, काउंसलिंग जल्द की जाएगी शेड्यूल
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड/बीएससी बीएड) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। इस वर्ष पीटीईटी दो वर्षीय बीएड परीक्षा में जयपुर के नितेश गढ़वाल ने टॉप किया है। पीटीईटी परीक्षा 2025 की तीनों कैटेगरी के टॉपर्स के नाम नीचे बताए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड/बीएससी बीएड) परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष दो वर्षीय बीएड पीटीईटी परीक्षा में जयपुर के नितेश गढ़वाल, इंटीग्रेटेड बीए बीएड पीटीईटी परीक्षा में जगदीश चौधरी और बीएससी बीएड पीटीईटी परीक्षा में सुमित ने टॉप किया है। अगर आप भी 15 जून को पीटीईटी परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पीटीईटी परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। इसके अलावा, पीटीईटी परीक्षा में सफल छात्र अब राजस्थान बीएड कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। इसके साथ ही पीटीईटी परीक्षा में तीनों कैटेगरी में टॉप करने वाले छात्रों के नाम नीचे बताएं गए है।
दो वर्षीय बीएड
रैंक | नाम | प्रतिशत |
1. | नीतेश गढ़वाल | 88.17 |
2. | जालु राम | 87.82 |
3. | धर्मेंद्र | 87.67 |
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड)
रैंक | नाम | प्रतिशत |
1. | जगदीश चौधरी | 80.17 |
2. | सुरभि | 79.33 |
3. | अनुप्रिया राठौर और स्वधा सेन | 79.7 |
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीएससी बीएड)
रैंक | नाम | प्रतिशत |
1. | सुमित | 79.67 |
2. | अल्पेश खान मंसूरी | 78.33 |
3. | प्रांजल बिश्नोई | 78.17 |
परिमाण के बाद काउंसलिंग शेड्यूल
जो छात्र इस परीक्षा में सफल हुए है, उन्हें जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता और रैंक के आधार पर कॉलेज का आंवटन किया जाएगा, जिसके बाद छात्र दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड/बीएससी बीएड) पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग 7 से 10 दिनों के भीतर शेड्यूल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।