MP Excise Constable Admit Card 2025: एमपी एक्साइज कांस्टेबल का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, यहां esb.mp.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना अनिवार्य होगा। एक्साइज कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 05 जुलाई 2025 को आयोजित कराई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। अगर आपने भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, तो आप आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से पर्सनल एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा की तिथि
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 05 जुलाई, 2025 को एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें, यह भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से लेकर 04:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह की शिफ्ट के लिए 7 बजे से लेकर 8 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात आप निम्नलिखित स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एक्साइज कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एडमिट कार्ड ध्यान से पढ़ें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और समय की अच्छे से जांच कर लें। साथ ही एडमिट कार्ड में बताए गए दिशानिर्देशों को भी ध्यान से पढ़ें और परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र में जाकर इसकी जांच भी कर लें। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड और अपनी आईडी अपने साथ जरूर लेकर जाएं, अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।