Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA Net Answer Key 2025: जल्द ही जारी होगी आंसर-की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 25 से 29 जून को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की कभी भी जारी हो सकती है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकेंगे। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आपको यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    Hero Image
    NTA Net Answer Key 2025: ऐसे कर सकेंगे चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 25 से 29 जून को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की कभी भी जारी हो सकती है। दरअसल परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को यूजीसी नेट आंसर-की का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट net.nta.nic.in पर जाकर यूजीसी नेट 2025 की आंसर-की देख सकेंगे। एनटीए की ओर से जारी आंसर-की से छात्र अपने उत्तरों की जांच व परीक्षा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 25 से 29 जून के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्य हो जाएंगे।

    ऐसे कर सकेंगे आंसर-की डाउनलोड

    अगर आप यूजीसी नेट 2025 परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट net.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर "UGC NET 2025 Answer Key" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
    • इसके बाद यूजीसी नेट 2025 की आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • आंसर-की देखने के बाद इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

    ऐसे कर सकेंगे आपत्ति दर्ज

    एनटीए की ओर से आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को प्रश्न के उत्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 से 3 दिनों का समय दिया जाएगा। यदि आप किसी उत्तर के लिए अपनी आपत्ति को दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का आपत्ति शुल्क का भुगतान और वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: LIVE CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक cuet.nta.nic.in पर होगा एक्टिव, नतीजे कभी भी जारी होने की उम्मीद

    comedy show banner
    comedy show banner