Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC 2025: आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 एग्जाम आज से, परीक्षा पैटर्न, गाइडलाइंस यहां से करें चेक

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:27 AM (IST)

    आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती (CEN - 05/2024) सीबीटी 1 का 5 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित होगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम पैटर्न एवं गाइडलाइंस की अच्छे से चेक कर लें ताकी एग्जाम के समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं।

    Hero Image
    RRB NTPC Exam2025: एग्जाम गाइडलाइंस एवं पैटर्न यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 जून से लेकर 25 जून 2025 तक कुल 16 दिनों में करवाया जाना है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे यहां से एग्जाम पैटर्न के साथ ही परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लें ताकी सेंटर पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Exam Guidelines: चेक करें एग्जाम गाइडलाइंस

    आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम शुरू होने से 1:30 घंटे पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। तय समय के बाद परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि साथ लेकर न जाएं। ऐसा करते पकड़े जाने पर आपको एग्जाम देने से रोक दिया जायेगा और साथ ही आपके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है।

    एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अभी से रख लें पास

    कल यानी 5 जून से परीक्षा की शुरू हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    CBT-1 एग्जाम पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 सीबीटी 1 में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में जनरल अवेयरनेस विषय से 40 सवाल, मैथमेटिक्स से 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा यानी कि 90 मिनट का समय दिया जायेगा।

    सीबीटी 1 एग्जाम में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है। ऐसे में अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम है तो तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

    एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक से करें डाउनलोड

    अगर अपने अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SSC Phase 13 Recruitment 2025: एसएससी फेज XIII एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, 23 जून है फॉर्म भरने की लास्ट डेट