RRB JE Result 2025: आरआरबी जेई मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे नतीजे
आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती सीबीटी 1 रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से परिणाम की जांच कर पाएंगे। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे CBT 2 एग्जाम में भाग ले सकेंगे। सीबीटी 2 एग्जाम का आयोजन 20 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर- CEN 3/ 2024 (जेई व अन्य पद) भर्ती पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 16 से 18 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अब इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित किया जायेगा जहां से आप अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।
सफल अभ्यर्थी सीबीटी-2 एग्जाम में ले सकेंगे भाग
जो अभ्यर्थी सीबीटी एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-2) का आयोजन 20 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- आरआरबी जेई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 3/ 2024 (जेई व अन्य पद) से संबंधित बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अथवा मेरिट लिस्ट से परिणाम चेक कर सकेंगे।
सीबीटी-2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 एग्जाम का आयोजन 20 मार्च करवाया जाना है। एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व आरआरबी की ओर से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड के लिए जारी कर दी जाएगी जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आपको उसे अलग से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।