Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का एलान, 21 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 04:51 PM (IST)

    India Post Payment Bank IPPB Circle Based Executives Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 21 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 51 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    IPPB Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईपीपीबी बैंक की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तुरंत ही IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का आवेदन करने वाले राज्य का निवासी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    इन स्टेप्स से स्वयं से करें अप्लाई

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अनाउंसमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
    • अब नए पोर्टल पर Click here for New Registration पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • इसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    कितना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी पीएच वर्ग को एप्लीकेशन फॉर्म के रूप में 150 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- IDBI: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई