RRB JE: आरआरबी जेई व अन्य पदों के लिए 22 अप्रैल को होगा CBT-2 एग्जाम, एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले होंगे जारी
आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पद (CEN No. 03/2024) सीबीटी 2 एग्जाम के लिए डेट की घोषणा कर दी गई है। रेलवे की ओर से साझा की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए होने वाले CBT-2 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट की जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है। अधिसूचना के मुताबिक सीबीटी एग्जाम (CEN No. 03/2024 (Post – Various posts of JE, DMS, CMA etc.) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 24 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 एग्जाम में सफलता प्राप्त की है वे CBT-2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हैं।
एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व होगी जारी
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक सीबीटी 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी इंटीमशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी सिटी स्लिप से अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी
आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व 20 या 21 अप्रैल 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पायेंगे।
ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। इसलिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर इसे अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के साथ ही आपको एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा ताकी केंद्र पर आपका वेरिफिकेशन हो सके।
करीब 8 हजार पदों पर होनी है भर्ती
सीबीटी एग्जाम संपन्न होने के बाद इसमें सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की अंतिम लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7951 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट एवं केमिकल एन्ड Metallurgical Supervisor / Research के लिए 7934 पद और अन्य पदों के लिए 17 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।