ISRO Apprenticeship 2025: इसरो में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, चयन, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से स्नातक डिप्लोमा एवं ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले अभ्यर्थियों को NATS पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा और उसके बाद ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा। ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त होने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2025 है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) से अपने करियर की शुरुआत करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसरो की ओर से स्नातक, डिप्लोमा एवं ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2025 निर्धारित है। भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर निर्धारित अपने क्षेत्र के इसरो सेंटर पर भेज सकते हैं।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in पर खुद को रजिस्टर कर लें। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार को नामांकन संख्या लिखकर ही फॉर्म को भेजना है।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में अभ्यर्थी का पदानुसार बीई/ बीटेक/ इंजीनियरिंग, कॉमर्शियल प्रैक्टिस आदि में डिप्लोमा/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई आदि किया हो। पद के अनुसार विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एस.एस.एल.सी / 10वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
- पी.यू.सी/ 12वीं / आईटीआई की अंक सूची / प्रमाण पत्र
- सभी सेमेस्टर/ वर्ष की डिग्री/ डिप्लोमा की मार्कशीट
- डिग्री/ डिप्लोमा प्रमाण पत्र/ अनंतिम प्रमाण पत्र
- NATS एनरोलमेंट नंबर
SRO Apprenticeship 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के फॉर्म की संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। शैक्षिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। आपको बता दें कि चयन की जानकारी इसरो की ओर से ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। चयन के लिए इंटरव्यू पदानुसार 29, 30 अप्रैल, 14, 15, 20, 21 मई को लिए जायेंगे। इंटरव्यू सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। इन सबके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेन के 46 पदों पर, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के 15 पदों पर, डिप्लोमा इन कॉमर्शियल प्रैक्टिस के 5 पदों और ट्रेड आईटीआई के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।