RRB JE CBT Result: आरआरबी ने जारी किया जेई सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें डीवी की पूरी जानकारी
आरआरबी ने जेई सीबीटी-2 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है अब वे दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटेरियल सुप्रिटेंडेंट, रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक (CMA), रासायनिक पर्यवेक्षक (CS) और धातुकर्म पर्यवेक्षक (MS) पदों के लिए सीबीटी-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 354 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीबीटी-2 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए अब दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। सीबीटी-2 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
RRB JE CBT 2 Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
सीबीटी-2 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "RRB JE CBT 2 Result 2025" या "CEN 03/2024 Result" रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा
सीबीटी-2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एसएमएस, ईमेल या आधिकारिक अधिसूचना के तहत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए दस्तावेज सत्यापन के लिए शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित दस्तावेज को पहले की संभालकर रखें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।