Rajasthan Board Exam 2026: RBSE ने शैक्षिक संस्थाओं को दिए निर्देश, परीक्षा केन्द्र निर्माण व परिवर्तन हेतु 31 जुलाई तक करें आवेदन
राजस्थान के ऐसे संस्थान जो बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाने या केंद्र में परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें 31 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का मौका दिया गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आवेदन निर्धारित मानदंडो एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने अथवा केन्द्र परिवर्तन की इच्छुक शिक्षण संस्थाओं से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन निर्धारित मानदंडो एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे।
बोर्ड सचिव ने साझा की जानकारी
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे विद्यालय, जिनका परीक्षा केन्द्र वर्तमान में 10 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित है, वे निकटवर्ती केन्द्र का विकल्प सुझाते हुए परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का अनुरोध कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदन निर्धारित मानदंडो एवं परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध स्थान के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- विद्यालयों को आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), मुख्यालय के माध्यम से भेजना होगा।
- जिला शिक्षा अधिकारी उचित प्रस्ताव तैयार कर उसे ddexamfirst@gmail.com पर मेल करें।
- आवेदन पत्र का प्रारूप प्रपत्र 95/95A बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण तिथि
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 तय की गई है। संस्थानों को इन्हीं डेट्स के अंदर आवेदन करने का मौका दिया जायेगा। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।