Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Group D Exam Date 2025: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से होगा स्टार्ट, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड इन डेट्स में होंगे उपलब्ध

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:09 AM (IST)

    आरआरबी की ओर से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा (RRB Group D Exam Dates 2025) 17 नवंबर से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 32438 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा।

    Hero Image
    RRB Group D Exam Date 2025: 17 नवंबर से शुरू होगा एग्जाम।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप D भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। railway group d exam date की घोषणा आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर से लेकर दिसंबर 2025 के अंत तक किया जायेगा। एग्जाम के लिए सेंटर देशभर में तय किये जायेंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में संपन्न होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब होंगे जारी, चेक करें डेट्स

    आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

    इसके अलावा एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर ही जारी किये जायेंगे। ध्यान रखें कि किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या ने माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए पहले रिटेन टेस्ट में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

    एग्जाम पैटर्न

    आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) माध्यम में होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र में गणित विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

    प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक दिया जायेगा वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। आंसर न देने पर उस प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

    फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता

    फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- RRB Section Controller Recruitment 2025: रेलवे में एक और भर्ती का एलान, सेक्शन कंट्रोलर पदों पर आवेदन 15 सितंबर से