RRB ALP EXAM DATE 2025: आरआरबी ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, 15 जुलाई से होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लोको पायलट भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी विज्ञापन के तहत लोको पायलट की भर्ती परीक्षा 15 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
RRB ALP EXAM DATE 2025: 15 जुलाई से होगी परीक्षा
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे में लोको पायलट बनने का सपना लिए कई लाखों उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। लेकिन अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने लोको पायलट भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार लोको पायलट की भर्ती परीक्षा 15 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो आप अब जल्द ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, अगर आप परीक्षा से संबंधित तारीख और अन्य जानकारी को देखना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से लोको पायलट की रिक्तियों के लिए कुल 9970 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लोको पायलट 2025 कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा। हालांकि परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए है। लेकिन ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत लोको पायलट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 11 जुलाई, 2025 से डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर ही जानकारी परीक्षा से दस दिन पहले यानी 5 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर मुहैया करावा दी जाएगी।
परीक्षा से पहले आधार वेरीफाई जरूरी
अगर आप 15 जुलाई, 2025 को लोको पायलट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो परीक्षा वाले दिन अपना आधार कार्ड लाना न भूलें। दरअसल परीक्षा से पहले उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी। साथ ही अगर आप चाहे तो rrbapply.gov.in पर जाकर अपना आधार वेरिफाई करवा सकते हैं, ताकि परीक्षा केंद्र में अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
अगर आप लोको पायलट 2025 कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर क्लिक करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: AIIMS INI CET 2025: एम्स ने जारी किया फर्स्ट अलोटमेंट शीट रिजल्ट, एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।