RRB ALP Exam 2025: आरआरबी एएलपी CBT- 2 एग्जाम आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर सेंटर पर मिलेगी एंट्री
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी- 1 परिणाम पिछले महीने फरवारी में जारी किए गए थे। वहीं अब सेकेंड फेज का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के समापन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के भीतर चुनौती दर्ज करानी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (CBT-2) परीक्षा 2025 का आयोजन आज यानी कि 19 मार्च, 2025 को शुरू हो रही है। यह एग्जाम 20 मार्च, 2025 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंडक्ट कराया जाएगा। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिसमे परीक्षा से जुड़े अहम निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है। कुछ अन्य जरूरी गाइडलाइंस के बारे में नीचे भी जानकारी दी जा रही है, जिनका जानना परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी है।
-सबसे पहले तो परीक्षार्थियों को तय समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करना जरूरी है। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड दिखाकर ही एंट्री मिलेगी। बतौर फोटोआईडी अभ्यर्थी चाहें तो आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस या इनमें से कोई अन्य डॉक्यूमेंट्स भी दिखा सकते हैं।
- अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी स्टडी मैटेरियल या फिर कम्युनिकेशन डिवाइस, जैसे- स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर और ब्लूटूथ सहित कोई भी डिवाइस अपने साथ लेकर न जाएं।
(1).jpg)
RRB ALP CBT-2 Exam Date 2025: फरवरी में जारी हुआ था रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 एग्जाम रिजल्ट
आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर, 2024 तक आयेाजित की गई थी। इस परीक्षा के बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, 26 जनवरी, 2025 को नतीजे जारी कर दिए गए थे। इसके बाद, अब मार्च में सेकेंड फेज की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इसके अलावा, हाल ही में आरआरबी की ओर से जेई, तकनीशियन ग्रेड-1 परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए हैं। यह भी आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराए गए हैं। पहले चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब अगले फेज में शामिल होना होगा। इन सभी परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।