RRB ALP CBT 2 Result 2025: आरआरबी एएलपी सीबीटी-2 रिजल्ट जारी, शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट यहां से करें डाउनलोड
आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (CEN-01/2024) सीबीटी 2 में सफल होने वाले शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से CEN 1/ 2024 (सहायक लोको पायलट) सीबीटी 2 एग्जाम का आयोजन 2 एवं 6 मई को करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का अब रिजल्ट (RRB ALP CBT 2 Result 2025) जारी कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। RRB ALP Merit List 2025 में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं। मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए क्वालीफाई माना जायेगा।
सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
जो अभ्यर्थी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 एग्जाम में सफल हो गए हैं उनको अब एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेना होगा। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को 68 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में 5 परीक्षणों का एक टेस्ट बैटरी होगा और उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोको पायलट के पद के लिए पात्र होने हेतु टेस्ट बैटरी के प्रत्येक परीक्षण में न्यूनतम टी-स्कोर 42 प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा और किसी भी आधार पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रिजल्ट PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
इसके बाद आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
भर्ती डिटेल
रेलवे रिक्रूटमें बोर्ड की ओर से इस भर्ती के जरिये सहायक लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सीबीटी 2 एग्जाम के आधार पर CBAT एग्जाम के लिए पदों के सापेक्ष 4 गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अंतिम मेरिट लिस्ट कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद जारी की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।