Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB ALP CBT 2 Exam: आज और कल होने वाली आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा हुई रीशेड्यूल, जल्द जारी होगी नई डेट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 05:39 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने परीक्षा को रीशेड्यूल करने के संबंध में क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर आधिकारिक नोटिफिकेशन उपलब्ध कराया है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी की वेबसाइट्स रेग्यूलर चेक करते रहें जिससे ताजा अपडेट उनसे मिस न हो।

    Hero Image
    RRB ALP CBT 2 Exam: आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे यह नोटिस

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित हाने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया है। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर अपलोड की है। इसके मुताबिक, तकनीकी समस्याओं के चलते 19 मार्च, 2025 को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 1 को परीक्षा को उन सेंटर्स पर रीशेड्यूल किया जा रहा है, जहां परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुर्ननिर्धारित परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करते रहें। साथ ही एक अन्य जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि सहायक लोको पायलट सीबीटी- 2 परीक्षा, जो 20 मार्च, 2025 (CBT-1) के लिए निर्धारित थी, इसे भी अब पुननिर्धारित किया जा रहा है। इस शिफ्ट के लिए भी एग्जाम की नई डेटस जल्द घोषित की जाएगी।

    आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन आज और 20 मार्च,2025 को होना था। परीक्षा के लिए  हाल ही में एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। लेकिन अब बोर्ड ने तकनीकी समस्याओं के चलते इसे रीशरेड्यूल कर दिया है। बता दें कि आरआरबी की ओर से एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा संपन्न होने के बाद, प्राेविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। चुनौतियां एकत्र करने के बाद,  बोर्ड की ओर से इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद, फाइनल परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

    RRB ALP CBT 2 Exam Date 2025: हाल ही में जारी हुए हैं एएलपी सीबीटी 1 रिजल्ट

    आरआरबी की ओर से एएलपी सीबीटी 1 रिजल्ट की घोषणा पिछले महीने फरवरी में की गई थी। वहीं, इस चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर, 2025 के बीच किया गया था। इसके बाद, अब जल्द ही तकनीशियन ग्रेड- 3 परीक्षा के नतीजों का एलान भी किया जाएगा। तकनीशियन ग्रेड- 3 के रिजल्ट भी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर ही जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी पीडीएफ मोड में अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें: RRB ALP Exam 2025: आरआरबी एएलपी CBT- 2 एग्जाम आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर सेंटर पर मिलेगी एंट्री