RRB ALP एवं RRB JE CBT-2 एग्जाम डेट्स घोषित, पहले चरण का रिजल्ट जल्द किया जायेगा जारी
आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट एवं जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों के लिए CBT 2 एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक आरआरबी एएलपी भर्ती सीबीटी 2 का आयोजन 19 मार्च एवं जूनियर इंजीनियर टियर 2 एग्जाम का आयोजन 20 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। RRB CBT 1 Result जल्द ही घोषित किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से CEN 1/ 2024 (सहायक लोको पायलट) और CEN 3/ 2024 (जेई व अन्य पद) द्वितीय चरण की परीक्षा (CBT-2) के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। सीबीटी-2 एग्जाम डेट्स की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अधिसूचना जारी कर साझा की गई है।
इन डेट्स में होगी परीक्षा
आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए CBT-2 एग्जाम का आयोजन 19 मार्च 2025 को करवाया जायेगा वहीं आरआरबी जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।
CBT-1 रिजल्ट जल्द होगा घोषित
आरआरबी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक "प्रथम चरण सीबीटी के परिणामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और द्वितीय चरण सीबीटी के लिए चुने
गए उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी।"
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी सीबीटी 1 परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे केवल वे ही सीबीटी 2 एग्जाम में भाग ले सकेंगे।
एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी उपलब्ध
आरआरबी की ओर से आरआरबी जेई एवं आरआरबी एएलपी भर्ती सीबीटी-2 एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर पाएंगे और उसी अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे, अन्य किसी बीच प्रकार से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे।
एग्जाम सेंटर पर आधार कार्ड अनिवार्य
जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने जाएं वे परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड या उसकी ई- सत्यापित प्रति और एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जायेगा। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।