आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी, परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक होगी आयोजित
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले उमीदवारो के लिए बड़ी खबर है। आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि 3 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। चूंकि परीक्षा 7 सितंबर से स्टार्ट हो रही है ऐसे में 3 सितंबर को सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे।
कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in एवं SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- आरपीएससी सीनियर टीचर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
एग्जाम डेट एवं शिफ्ट
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3:30 से शाम 5:30 तक संपन्न होगी।
परीक्षा में भाग लेने जा रहे सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटे पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। आईडी कार्ड एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर नवीनतम फोटो को चस्पा करें।
आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिये विभिन्न विषयों के अंतर्गत सीनियर टीचर के कुल 2129 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
नई भर्ती के लिए 17 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती की परीक्षा के साथ ही आरपीएससी की ओर से नई सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट किये जा चुके हैं। कुल 6500 पदों के लिए अभ्यथी 17 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।