RPSC Senior Teacher Admit Card 2024: रिलीज हुए राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के संबंध में आधिकारिक सूचना भी रिलीज की गई थी। इसके मुताबिक कहा गया था कि परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से 60 मिनट पहले ही प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करें। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आरपीएससी ने एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर रिलीज की है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक कंडक्ट कराई गई थी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्ययर्थी आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC Senior Teacher Admit Card 2024: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब,
होमपेज पर, महत्वपूर्ण लिंक टैब पर जाएं। यहां सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) कॉम्प पर क्लिक करें। परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 लिंक पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
परीक्षार्थी एक और बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड के अलावा, उन्हें एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत, वे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटरआईडी कार्ड में से भी कोई डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा। बिना वैलिड फोटोआईडी कार्ड वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर तलाशी में सहयोग करना होगा।
बता दें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पांचवां विकल्प दिया जाएगा। इस ऑप्शन को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन सोशल साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी पाली में हिंदी का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।