Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS Exam: 100 मीटर के दायरे में आने वाले साईबर कैफे रहेंगे बंद, नकल रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 10:36 AM (IST)

    परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतया वर्जित रहेंगे। यहां नियोजित होने वाले स्टाफ आदि के मोबाइल को स्विच ऑफ करके अलमारी में सील करके रखा जाएगा। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र में पुलिस कार्मिक को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का अंग्रेजी एवं हिन्दी में हस्तलेख का नमूना लेना आवश्यक है।

    Hero Image
    RPSC RAS Prelims Exam 2025: अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सफेद व्हाइटनर लाना पूरी तरह से वर्जित है।

    अजमेर, 29 जनवरी() राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक पारी में 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं समन्वयक दलों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर क्षेत्र में ई-मित्र एवं साइबर कैफे बन्द करवाने के निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक एक पारी में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। प्रशिक्षण नन्दकिशोर प्रजापति द्वारा दिया गया।

    जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में परीक्षा कार्य से जुडे़ अधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं उपसमन्वयक दलों के प्रशिक्षण सत्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग की सम्पूर्ण गाइड लाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। राज्य सरकार परीक्षा को सुचिता के साथ आयोजित करवाने के लिए गम्भीर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीसी के माध्यम से राज्य के समस्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की है। परीक्षा के दौरान लापरवाही एवं असंवैधानिक कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजन में सहभागिता प्रदान कर रहे समस्त विभागों द्वारा भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर के क्षेत्र में स्थित समस्त साईबर कैफे एवं ई-मित्र को परीक्षा के दौरान बन्द करवाने के निर्देश जारी हुए है। 

    RPSC RAS Prelims Exam: अजमेर जिला मुख्यालय में बने हैं 102 परीक्षा केन्द्र

    उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में जिले में 127 परीक्षा केन्द्रों पर 43 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अजमेर जिला मुख्यालय पर 102 परीक्षा केन्द्र है। इनमें से 32 सरकारी तथा 70 निजी विद्यालय है। इन पर 35 हजार 184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। किशनगढ़ के 11 परीक्षा केन्द्रों से 4 सरकारी है। यहां 4 हजार 32 अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटित हुए है। इसी प्रकार केकड़ी में 14 परीक्षा केन्द्रों पर 3 हजार 883 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए जिले में 43 उप समन्वयक दल तथा 22 सतर्कता दल गठित किए गए हैं। सरकारी परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत अभिजागर एवं निजी परीक्षा केन्द्रों पर 75 प्रतिशत अभिजागर राजकीय सेवा के कार्मिक होंगे।

    RPSC RAS Prelims Exam: ये रहेगा परीक्षा में ड्रेस कोड 

    उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में साधारण गर्म कपड़े एवं शूज पहनकर बैठने की अनुमति प्रदान की गई है। अतः परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिये जाने से पूर्व परीक्षार्थियों की गहन सुरक्षा जांच किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए। अभ्यर्थी को उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखनी होगी एवं आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर सफेद, व्हाइटनर एवं करेक्शन पैन लाना पूर्णतः निषिद्ध है। परीक्षा से दो दिवस पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को खुला रखने के लिए केन्द्राधीक्षकों एवं संस्था प्रधानों को पाबन्द किया गया।

    यह भी पढ़ें: RPSC RAS Prelims Admit Card 2025: रिलीज हुए आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड