RPSC RAS Prelims Admit Card 2025: रिलीज हुए आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ पहचान के लिए अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा। अगर किसी कैंडिडेट्स के आधार कार्ड पर फोटो लेटेस्ट नहीं है या फिर अस्पष्ट है तो फिर वे अन्य मूल पहचान पत्र जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड आज, 30 जनवरी, 2025 को जारी कर दिए गए हैं। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा। एग्जाम दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी हैं। वहीं, अब आयोग की ओर से कल प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे। परीक्षा के लिए हॉल टिकट आयोग की वेबसाइट के साथ एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
RPSC RAS Prelims Admit Card: आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर “आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024” लिंक देखें। यहां, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करें। सबमिट करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
RPSC RAS Prelims Admit Card: आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम में मिलेंगे अतिरिक्त 10 मिनट
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा में कैंडिडेट्स को ओएमआर आंसर शीट के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का एक्सट्रा समय दिया जाएगा। साथ ही कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वे समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करें। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड लेकर आना होगा। बिना वैलिड फोटोआईडी के किसी भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। परीक्षा के सफल संचालन के बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।