Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS Exam: 1 अक्टूबर को है आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले उम्मीदवार चेक करें नियम

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 04:07 PM (IST)

    RPSC RAS Exam 2023 राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को एग्जाम में 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसका आशय यह हुआ है कि कैंडिडेट्स को सुबह 10 बजे एग्जाम सेंटर पर एंट्री करनी होगी। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    RPSC RAS Exam 2023: आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी चेक करें नियम

     एजुकेशन डेस्क। RPSC RAS 2023 Exam: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को होना है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। अभी तक, जिन अभ्यर्थियों ने हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है वे फटाफट ऐसा कर दें। इसके अलावा, एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा। आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    -राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को एग्जाम में 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसका आशय यह हुआ है कि कैंडिडेट्स को सुबह 10 बजे एग्जाम सेंटर पर एंट्री करनी होगी। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों की जांच करने में समय लगेगा। इसलिए उम्मीदवार रिपोर्टिंग टाइम को नजरअंदाज न करें।  

    -अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर वैलिड फोटोआईडी के तौर पर कैंडिडेट्स को आधार कार्ड (रंगीन फोटो) लेकर आना होगा। जारी सूचना में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में आधार कार्ड नहीं उपलब्ध होने पर ही अन्य फोटोआईडी स्वीकार की जाएगी।

    -एग्जाम में स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित अन्य किसी भी डिवाइस के लाने पर मनाही है।

    -परीक्षा में अगर कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ में आता है तो उस पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारवास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: RPSC RAS 2023 Admit Card: जारी हुए आरएएस प्रीलिम एडमिट कार्ड, rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner