RPSC RAS Prelims Answer Key: आज है आरएएस एग्जाम आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, पढ़ें डिटेल
आरएएस एग्जाम आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि आयोग द्धारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए ऑब्जेक्शन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को हुआ था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम के संबंध में अहम सूचना है। परीक्षा के लिए जारी हुई उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आज, 05 फरवरी, 2025 को आखिरी मौका है। एग्जाम में शामिल हुए इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC RAS Prelims Answer Key 2024: राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन परीक्षा आपत्ति लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा। यहां, एसएसओ पोर्टल लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें। एक बार हो जाने के बाद, उस उत्तर पर क्लिक करें, जिसके लिए आप आपत्ति उठाना चाहते हैं। अपने सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी rercuitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही फोन नंबर 9352323625 एवं 734055755 पर कॉल कर सकते हैं।
RPSC RAS Prelims Answer Key 2025: 12 से 3 बजे तक हुई थी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे हुई थी। एग्जाम के लिए उत्तरकुंजी 2 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद, 3 फरवरी, 2025 को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए विंडो ओपन की गई थी, जो कि आज तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज के बाद कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
बता दें कि, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोग की ओर से कुल 733 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 19 सितंबर को शुरू हुई थी और 18 अक्टूबर, 2024 तक चली थी। इस परीक्षा के संबंध में अधिक विवरण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।