RPSC RAS Exam: कल होगी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा, चेक करें परीक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देश
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा प्रश्न पत्र में पांच विकल्प दिए जाएंगे। ओएमआर उत्तर पत्रक में भरने के लिए दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए हाल ही में प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। वहीं अब कल यानी कि 2 फरवरी को परीक्षा कराई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन कल, 02 फरवारी, 2025 को किया जाएगा। यह एग्जाम राज्य भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंडक्ट कराया जाएगा। फिलहाल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। साथ ही, एग्जाम के संबंध में आयोग ने कुछ अहम निर्देश भी जारी किए हैं, जिन्हें परीक्षार्थियों को जानना बेहद जरूरी है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए ये गाइडलाइंस नीचे बताई जा रही हैं। स्टूडेंट्स इन्हें चेक करके, इस अनुसार एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
-कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही एंट्री दी जाएगी। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करें। इससे समय पर तलाशी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
-एग्जाम सेंटर पर पहचान के लिए अभ्यर्थी अपना मूल आधार कार्ड लेकर जाएं। अगर आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या फिर क्लीयर नहीं दिख रही है तो ऐसी स्थिति में वे अन्य मूल पहचान पत्र दिखा सकते हैं, इसमें अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र में से कोई भी डॉक्यूमेंट पेश करते हैं। बस उसमें फोटो क्लीयर होनी चाहिए। अगर कोई अभ्यर्थी वैलिड फोटोआईडी लेकर नहीं पहुंचता है तो उसे सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- आयोग की ओर से जारी सूचना में यह कहा गया है कि, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर या फिर अपराधी के बहकावे में न आए। अगर कोई परीक्षा में पास कराने के लिए रिश्वत की मांग करता है या इस तरह कोई लालच देता है तो इसके लिए कैंडिडेट्स तुरंत एजेंवी एवं आयोग के कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- साथ ही अगर, कोई कैंडिडेट्स अनुचित साधन अपाते हुए पकड़ा जाता है तो फिर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारवास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दंडित एवं चल-अचल समपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें।
- परीक्षार्थी एगजामिनेशन सेंटर पर कोई भी डिवाइस, जैसे- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, जैसी कोई भी लेकर सेंटर न पहुंचे। इन चीजों के साथ पकड़े जाने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: पीएम रिसर्च फेलोशिप के संबंध में बजट में हुआ ये एलान, जानें इस स्कीम के बारे में सब कुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।