RPSC RAS: आरपीएससी आरएएस स्कोरकार्ड एवं फाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड एवं फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्कोरकार्ड चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं। आरएएस प्रीलिम रिजल्ट 21 फरवरी 2025 को जारी किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित करने के बाद आज यानी 24 फरवरी 2025 को फाइनल आंसर की एवं स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से अपना स्कोरकार्ड एवं फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
21539 अभ्यर्थी हुए हैं मुख्य परीक्षा के लिए चयनित
आयोग सचिव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रीलिम एग्जाम में 21539 अभ्यर्थी सफल हैं जो मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हैं। मेंस एग्जाम का आयोजन 17 से 18 जून 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है।
ऐसे चेक करें मार्क्स एवं फाइनल आंसर की
- आरपीएससी आरएएस प्रीलिम मार्क्स एवं फाइनल आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको News and Events Section में जाकर मार्क्स/ फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- मार्क्स चेक करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी जिसके बाद आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
- फाइनल उत्तर कुंजी PDF फॉर्मेट में ओपन होगी जिसे आप डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
कुल 1096 पदों पर होनी है भर्ती
आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से राज्य सेवाएं के अंतर्गत 428 पदों एवं अधीनस्थ सेवाओं के अंतर्गत 668 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले यह भर्ती कुल 733 पदों के लिए निकाली गई थी जिसमें बाद में संशोधन कर बढ़ाया गया था।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए प्रीलिम एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। मुख्य परीक्षा 17 से 18 जून 2025 तक आयोजित होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने के वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण इंटरव्यू में भाग लेना होगा। सभी चरणों के संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।