Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS Admit Card 2021: आरपीएससी आरएएस हॉल टिकट जल्द होंगे जारी, 27 अक्टूबर को होनी है प्रीलिम्स परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 05:22 PM (IST)

    RPSC RAS Admit Card 2021 राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021(आरएएस / आरटीएस परीक्षा) 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।आयोग ने स्पष्ट किया गया है कि डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आवेदकों को केवल आधिकारिक पोर्टल से ही कार्ड को डाउनलोड करना होगा।

    Hero Image
    RPSC RAS Admit Card 2021: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही जारी किए जाएंगे।

    RPSC RAS Admit Card 2021: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही जारी किए जाएंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission, RPSC) की ओर से आयोजित होने वाला स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स एग्जाम (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination or RAS Prelims 2021 examination) के लिए हाॅल टिकट किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जा सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कल यानी कि 20 अक्टूबर, 2021 को पोर्टल पर उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही रुख करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 (आरएएस / आरटीएस परीक्षा) 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आवेदकों को केवल आधिकारिक पोर्टल से ही कार्ड को डाउनलोड करना होगा। कार्ड अपलोड होने के बाद वे अपना समय और परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार को ध्यान देना होगा कि, वे परीक्षा के दौरान अपने आरपीएससी एडमिट कार्ड 2021 पर उपलब्ध सभी दिशानिर्देशों का पालन करें। परीक्षा ओएमआर शीट में आयोजित की जाएगी।

    बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 3 घंटे की होगी। परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम जारी किया जा चुका है। पेपर 200 अंकों का होगा। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। लगभग 15000 को आरपीएससी आरएएस मेंस 2021 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होंगे - सामान्य अध्ययन I, II और III और एक सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का पेपर का होगा। सभी पेपर 200-200 अंकों के होंगे।