बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए रिवीजन और फोकस जरूरी, टॉपर्स ने बताए सफलता के मंत्र
परीक्षा पे चर्चा में लगातार स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए चीजें बताई जा रही हैं। इसी क्रम में PPC 2025 के आठवें एपिसोड में पिछले वर्ष के टॉपर्स शामिल हुए। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों को बताया कि वे टॉपिक्स को चुनकर फोकस के साथ रिवीजन पर ध्यान दें। इसके साथ ही जो टॉपिक समझ नहीं आ रहा हो उसे बार बार दोहराएं और टीचर्स की मदद लें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें एपिसोड में पिछले वर्ष सीबीएसई, आईटीआई, क्लैट एग्जाम के टॉपर्स ने स्टूडेंट्स को टिप्स दिए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिए। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एग्जाम के लिए कोई भी तय फॉर्मूला नहीं है।
रिवीजन पर दिया जोर
पिछले वर्ष के टॉपर्स ने अच्छी तैयारी के लिए रिवीजन पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने को कहा। टॉपर्स ने बताया की छात्रों को टॉपिक्स को चुनकर फोकस के साथ रिवीजन करना चाहिए। किसी भी छात्र को भारी- भरकम सिलेबस की चिंता न करके केवल पढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।
समझ न आने वाले टॉपिक्स को बार-बार दोहराएं
टॉपर्स ने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जो टॉपिक्स या विषय छात्रों को समझ न आएं उन्हें बार-बार दोहराना चाहिए। अगर फिर भी आपको इसे समझने में दिक्कत हो रही हो तो अपने दोस्तों या शिक्षकों से मदद लें।
टॉपर्स ने साझा किया अपना अनुभव
परीक्षा पे चर्चा में टॉपर राधिका सिंघल ने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि, 'हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि परीक्षा में क्या प्रश्न पूछे जाएंगे, बल्कि अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उस पर विश्वास रखना चाहिए।'
राधिका के अलावा आईआईटी बॉम्बे के छात्र चिदविलास रेड्डी ने कहा,' पढ़ाई को कोई तय फॉर्मूला नहीं होता। हर किसी के लिए अलग रणनीति काम करती है।'
पिछले साल एनडीए परीक्षा के टॉपर अरमानप्रीत सिंह ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया कि, 'हमें अध्याय के पेज गिनने की आदत होती है, जिससे मानसिक दबाव बढ़ता है। पहले सिलेबस की मात्रा को लेकर चिंता न करें, बल्कि टॉपिक्स पर फोकस करें और रिवीजन करें।'
(Image-freepik)
पीएम मोदी ने पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने पर दिया था जोर
टॉपर्स से पहले पीएम मोदी ने छात्रों को एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने को कहा था। इसलिए छात्र पुराने पेपर एवं सैम्पल पेपर्स को हल करें। इससे आप टाइम मैनेजमेंट के साथ ही परीक्षा पैटर्न की बारीकी से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जान सकते हैं कि पिछले वर्ष में कौन से टॉपिक्स एग्जाम में लगातार पूछे जाते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।