Highlights REET Result 2025: रीट एग्जाम रिजल्ट reet2024.co.in पर घोषित, स्कोरकार्ड यहां से करें डाउनलोड, 50.77% अभ्यर्थी क्वालीफाई
रीट रिजल्ट (REET Result 2025 Updates) जारी होगा गया है जिसे चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। जो परीक्षार्थी रीट एग्जाम के लिए कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) राउंड के लिए बुलाया जायेगा। आपको बता दें रीट लेवल 1 में 346625 और लेवल 2 एग्जाम के लिए 968501 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रीट 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहा है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) के प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा आज अपरान्ह 3:15 पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट (REET 2025 Result) की घोषणा कर दी गई है। रीट रिजल्ट 2025 ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया गया है। अब सभी परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रीट एग्जाम का आयोजन 27 व 28 फरवरी को करवाया गया था। रीट लेवल 1 एवं लेवल 2 में कुल 114696 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से लेवल 1 में 314195 एवं लेवल 2 में 879671 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
REET Result 2025 Direct link-
REET 2025 Result: कुल 63.33% अभ्यर्थी हुए पास पास
लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
REET Result 2025: रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की डायरेक्ट लिंक
रीट रिजल्ट स्कोरकार्ड एवं फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
REET Result 2025: 1193866 अभ्यर्थियों ने लिया परीक्षा में भाग
इस परीक्षा में कुल 1193866 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। लेवल 1 में 314195 एवं लेवल 2 में 879671 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
REET Result 2025: 114696 अभ्यर्थी थे पंजीकृत
राजस्थान रीट एग्जाम में कुल 114696 पंजीकृत थे। इसमें से लेवल 1 के 314195 एवं लेवल 2 के 879671 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
पास पर्सेंटेज
रीट लेवल 1 का परिणाम 63.33 प्रतिशत एवं लेवल 2 का रिजल्ट 44.69 फीसदी दर्ज किया गया है। ओवरऑल पास प्रतिशत 50.77% रहा है।
REET Result 2025 LIVE Updates: 50.77% अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई
इस एग्जाम में 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 50.77% अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं।
REET Result 2025 OUT: डाउनलोड करें फाइनल आंसर की
रीट रिजल्ट के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो गई है। नीचे दिए लिंक से आप आंसर की का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
REET Result 2025 OUT: रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी
नतीजे जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है।
REET Result 2025 OUT: रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://reet2024.co.in/
REET Result 2025 OUT: घोषित हुए रिजल्ट
रीट एग्जाम रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
reet2024.co.in, REET Result: आने वाला है रिजल्ट
रीट एग्जाम रिजल्ट की घोषणा कुछ ही पलों में होने वाली है। नतीजे जारी होते ही आप यहां से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
REET Result 2025 LIVE: दोनों ही वेबसाइट नहीं कर रही काम
कुछ ही मिनट में रिजल्ट की घोषणा होने वाली है। अभी दोनों ही वेबसाइट रिजल्ट के लिए काम नहीं कर रही हैं। स्टूडेंट्स लगातार इस पेज पर नजर बनाये रखें। जैसे ही लिंक एक्टिव होगा यहां पर अपडेट कर दिया जायेगा।
reet2024.co.in, REET Result LIVE: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- रीट रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर, जन्मतिथि एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करना है।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।
REET Result 2025: 30 मिनट शेष, आने वाला है रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रीट एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
REET Result 2025: रिजल्ट जारी होने में एक घंटे से कम बचा समय
रीट रिजल्ट जारी होने में अब एक घंटे से भी कम समय बचा है। अपरान्ह 3 बजकर 30 मिनट पर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
reet2024.co.in, REET Result LIVE: एग्जाम में पास होने के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स
जनरल/ सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 60%, एसटी वर्ग को 55% (TSP: 36%), एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 55%, एक्स सर्विसमैन/ विडो को 50% न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 40% और सहरिया जनजाति को इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
REET Result 2025 Link: वेबसाइट नहीं कर रही काम
रीट एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि वेबसाइट काम नहीं कर रही है। जल्द ही बोर्ड की ओर से वेबसाइट एक्टिव कर दिया जायेगा।
REET Result 2025 LIVE: दो लेवल के लिए होती है परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की ओर से यह परीक्षा दो लेवल के लिए होती है। लेवल 1 एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए होती है कक्षा 1 से 5वीं तक प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं। इसके अलावा लेवल 2 के तहत उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने की योग्यता हासिल करते हैं।
REET Result 2025 Live Updates: यहां से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
सभी अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके केवल एक क्लिक में ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
REET Result 2025 Link: रीट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक reet2024.co.in पर होगा एक्टिव
रीट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक सीधे reet2024.co.in पर एक्टिव किया जायेगा।
REET 2025 Result Live: यहां एक्टिव होगा डायरेक्ट लिंक, एक क्लिक में चेक कर पाएंगे परिणाम
रीट रिजल्ट जारी होते ही यहां पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जायेगा। इसके बाद आप सिर्फ एक क्लिक में ही अपना परिणाम चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थी इस पेज पर लगातार बने रहें।
REET 2025 results out today: आने वाला है रीट एग्जाम रिजल्ट
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट कुछ ही देर में जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी reet2024.co.in पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
reet2024.co.in, REET Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- रीट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर reet2024.co.in जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
REET Result 2025 LIVE Updates: लाइफटाइम के लिए वैध रहेगा स्कोरकार्ड
जो छात्र इस एग्जाम को एक बार क्वालीफाई कर लेंगे उनके लिए स्कोरकार्ड लाइफटाइम के लिए वैध रहेगा। पहले इसकी वैधता केवल 3 वर्ष के लिए थी।
REET 2025 Result Live: सफल अभ्यर्थियों को डीवी टेस्ट में होना होगा शामिल
जो उम्मीदवार रीट एग्जाम में न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) टेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
REET 2025 Result: एडमिट कार्ड ढून्ढ कर रख लें पास
सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि रीट रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। ऐसे में जो उम्मीदवार अपना रोल नंबर भूल गए हैं वे एडमिट कार्ड से इसे देख सकते हैं। इससे नतीजे जारी होने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Reet Result 2025 Live Updates: कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स
जनरल कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत, एसटी वर्ग को 55 प्रतिशत (TSP: 36%), एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 55 फीसदी, एक्स सर्विसमैन/ विडो को 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 40 फीसदी और सहरिया जनजाति को इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 36 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
REET Result 2025 LIVE Updates: पास होने के लिए तय कटऑफ प्राप्त करना अनिवार्य
इस परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए राजस्था बोर्ड की ओर से कटऑफ पहले ही निर्धारित किया जा चुका है। ऐसे में कैटेगरी वाइज निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक पात्रता हासिल करने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
REET Result 2025 LIVE: लेवल 1 एवं लेवल 2 में भाग लेने अभ्यर्थियों की संख्या
इस साल रीट लेवल 1 में 346625 और लेवल 2 एग्जाम के लिए 968501 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। अब इन सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज जारी कर दिया जायेगा।
reet2024.co.in result: 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया था परीक्षा में भाग
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार कुल 1429822 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
REET Result 2025 Live update: रीट रिजल्ट लिंक यहां होगा एक्टिव
राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर एक्टिव हो जायेगा।
यह भी पढ़ें - REET 2025 Result: रीट एग्जाम रिजल्ट अपरान्ह 3:15 पर होगा जारी, डायरेक्ट लिंक reet2024.co.in पर होगा एक्टिव
rbse reet result: लेवल 1 व लेवल 2 परीक्षा का रिजल्ट एक साथ होगा जारी
आपको बता दें कि लेवल 1 एवं लेवल 2 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।
reet result 2025 today: ऑनलाइन जारी होगा परिणाम
सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि रीट रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थियों को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी।
reet result 2025 kab aayega: बोर्ड प्रशासक करेंगे रिजल्ट की घोषणा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम आज यानी गुरुवार को जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा दोपहर 3.15 बजे परिणाम जारी करेंगे।
reet result 2025 today: 3:15 है रिजल्ट जारी होने का टाइम
रीट रिजल्ट 2025 अपरान्ह 3 बजकर 15 मिनट पर जारी किये जाने का टाइम निर्धारित किया गया है।
REET Result 2025 LIVE: रीट रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज होगा जारी
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जायेगा। 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को इसका इंतजार था।