Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam 2025: कल से करें रीट एग्जाम फॉर्म में करेक्शन, ये है आखिरी तारीख, जानें अन्य डिटेल

    राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को बीते दिन यानी कि 15 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र भरने का मौका दिया गया था। वहीं अब अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया जा रहा है। निर्धारित अवधि के भीतर कैंडिडेट्स एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    REET Exam 2025: 27 फरवरी, 2025 को होगी रीट परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रीट परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2025) फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जा रहा है। कैंडिडेट्स, कल यानी कि 17 जनवरी, 2025 से 19 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार सकते हैं। इस अवधि में अभ्यर्थियों को 200 रुपये का संशोधन शुल्क का चालान बनाकर जमा करना होगा। इसके बाद, जैसे ही चालान वैरीफाई हो जाएगा, अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी और फिर उनके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा। इसके बाद, आवेदन पत्र गलत डाटा में सुधार करके आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान बोर्ड ने यह भी कहा है कि, आवेदन की अंतिम तिथि यानी कि 15 जनवरी, 2025 तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करने वाले ऐसे कैंडिडेट्स जो, आवेदन पत्र नहीं भर पाएं या आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट नहीं लिया है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 17 जनवरी से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र भरने अथवा सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें, कि यह डेडलाइन बीतने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। 

    REET Exam 2025: एग्जाम सेंटर में करेक्शन का भी है मौका

    राजस्थान बोर्ड की ओर से उन परीक्षा केंद्रों में भी संशोधन का अवसर दिया जा रहा है, जिन् सेंटर को राज्य सरकार की ओर से निरस्त कर दिया गया है और वही सेंटर परीक्षार्थियों की ओर से प्राथमकिता के तौर पर भर दिए गए हैं। इसके लिए, कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन 17 जनवरी से 19 जनवरी तक कर सकते है।

    Rajasthan Teacher Eligibility Test 205: 27 फरवरी को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 

    राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट 19 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेसबाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि, रीट एग्जाम में दो पेपर होते हैं- लेवल 1 और लेवल 2। इन दोनों स्तरों के लिए अलग-अलग पाली में परीक्षा आयोजित की जाती है।  

    यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: आज है रीट एग्जाम फॉर्म भरने का आखिरी मौका, 27 फरवरी को होगी परीक्षा, जानें सब डिटेल