Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam: परीक्षा में धांधली रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, रीट एग्जाम में AI फेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी जांच

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 05:51 PM (IST)

    राजस्थान अध्यापक पात्रत परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    रीट परीक्षा का आयोजन इस महीने के आखिरी में किया जाएगा।

    अजमेर, 5 फरवरी()। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान फरवरी व मार्च माह में होने वाली दो बड़ी परीक्षाएं जीरो एरर मिशन मोड पर आयोजित करेगा। इसके लिए बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे और एआई फेस रिकॉग्नाइज्ड टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षाओं में राज्य के लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने बुधवार को यह संदेश राजस्थान के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया। शर्मा अजमेर के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय स्थित सभागार में परीक्षाओं से जुड़े राजस्थान भर के प्रशासनिक और जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 27 व 28 फरवरी को होने वाले रीट पात्रता परीक्षा और फिर मार्च माह में राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन में मामूली गलती भी ना रहे इसे देखते हुए तमाम तकनीकी व्यवस्थाओं बायोमेट्रिक, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एआई तकनीक को अपनाया जाएगा। जिससे परीक्षाओं की पवित्रता, गोपनीयता और पारदर्शिता में हर हाल में कायम रहे।

    उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूर्व में प्रशिक्षित स्टाफ को परीक्षा केंद्रों पर लगाया गया है। परीक्षार्थी आराम से व सुगमता से परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में टीमों को गठन किया गया है वे इस पूरी परीक्षा का संयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार परीक्षाओं के आयोजन में जीरो एरर के प्रति गंभीर है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

    REET Exam 2025: इस तारीख तक मिला था राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म में सुधार करने का मौका 

    राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदकों को करेक्शन का मौका दिया गया था। अभ्यर्थियों को इसके तहत 17 से 19 जनवरी, 2025 तक का मौका दिया गया था। इस दौरान, अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में करेक्शन का समय दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो कि 27 फरवरी, 2025 को होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंंगे। परीक्षा के लिए 11 दिसंबर, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद, 16 जनवरी, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भराए गए थे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को करेक्शन का मौका दिया गया था। 

    यह भी पढ़ें: REET Exam 2025: आज है रीट एग्जाम फॉर्म भरने का आखिरी मौका, 27 फरवरी को होगी परीक्षा, जानें सब डिटेल