Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, UPSC की तरह हर साल आयोजित होगा रीट एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 08:47 AM (IST)

    REET रीट का आयोजन दो स्तरों पर होता है। पहला लेवल 1 और दूसरा लेवल 2। पहले स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में पढ़ने के लिए आयोजित की जाती है। वहीं हाल ही में लेवल 2 के लिए नतीजे जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    REET: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

    एजुकेशन डेस्क। REET: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में टीचर के खाली पदों केा भरने के लिए अब राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) हर साल आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने हाल ही में एक प्रोगाम के दौरान कहा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) की तरह ही अब रीट परीक्षा भी हर साल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रीट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को विभिन्न शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के साथ-साथ एक अलग भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा।

    दो लेवल में होती है परीक्षा

    रीट का आयोजन दो स्तरों पर होता है। पहला लेवल 1 और दूसरा लेवल 2। पहले स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में पढ़ने के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए कराया जाता है। वहीं इस परीक्षा के लिए सामान्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, मेल EWS को अधिकतम आयु में 5 साल और फीमेल EWS को 10 साल की छूट दी जाएगी।

    हाल ही में लेवल 2 के लिए नतीजे हुए घोषित 

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने विज्ञान और गणित विषयों के लिए REET लेवल 2 परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। नतीजों का एलान बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर किया है।  अभी तक, जिन उम्मीदवारों ने नतीजे चेक नहीं किए हैं वे पोटर्ल पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:  REET Level 2 Result 2023: साइंस और मैथ्स के लिए रीट लेवल 2 रिजल्ट घोषित, लिस्ट में देखिए है आपका नाम