REET 2025 Exam: रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। साथ ही शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय डेडलाइन के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना होगा। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रीट एग्जाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा के लिए अधिसूचना इसी सप्ताह जारी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को निर्धारित डेडलाइन के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
REET 2025 Exam: 25 नवंबर को जारी होना था नोटिफिकेशन
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2024) नोटिफिकेशन के बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि अधिसूचना 25 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। साथ ही 1 दिसंबर, 2024 को परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही रिलीज हो सकता है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
How to fill REET Exam Application form 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब, होम पेज पर प्रदर्शित REET 2025 परीक्षा पेज खोलें।
अधिसूचना डाउनलोड करें और निर्देश पढ़ें। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। सबसे पहले, रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें। अब, अपने खाते में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें। दस्तावेज़ अपलोड करें, भुगतान करें। अपना फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
REET Exam Date 2024: साल 2022 में इस तारीख को हुआ था रीट परीक्षा का आयोजन
बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 19 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी। एग्जाम के लिए आपत्ति विंडो उठाने का मौका 25 अगस्त, 2022 तक दिया गया था। परीक्षा परिणाम साल 2022 में 29 सितंबर को घोषित किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।