Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2025: रीट एग्जाम के लिए जल्द शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, नोटिफकेशन इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:54 AM (IST)

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। रीट लेवल 1 एवं लेवल 2 एग्जाम का आयोजन फरवरी 2025 माह करवाया जा सकता है। इस एग्जाम के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जानकारी आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    REET 2025 नोटिफिकेशन जल्द rajeduboard.rajasthan.gov.in पर होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में घोषणा की थी कि रीट एग्जाम 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कुछ कारणों के चलते अभी तक इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिसूचना इस सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी में संभावित है परीक्षा

    शिक्षा मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रीट पेपर 1 व रीट पेपर 2 एग्जाम का आयोजन फरवरी 2025 माह में करवाया जायेगा। ऑफिशियल डेट की जानकारी अधिसूचना जारी होने के साथ ही दी जाएगी। रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर किया जाता है। रीट लेवल 1 एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे वहीं लेवल 2 एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी अपर प्राइमरी टीचर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

    आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता

    इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेवल 1 एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

    आयु सीमा

    रीट एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 वर्ष से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट छूट दी जाएगी। अगर इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो नोटिफिकेशन जारी होने पर इसे अपडेट कर दिया जाएगा।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    • रीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रीट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब पहले आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा कर लें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    यह भी पढ़ें- RPSC SI Telecom Vacancy: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner