Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2024 का आवेदन फॉर्म जारी, 16 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू; परीक्षा के बदले नियम

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:17 AM (IST)

    REET 2024 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट 2024 का नोटिफिकेशन (REET 2024 notification) जारी कर दिया है। रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी (REET 2025 Exam Date) को होगी। रीट 2024 के लिए आवेदन फॉर्म (REET 2024 Application Form) ऑनलाइन उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी (REET 2024 Registration Last Date) तक चलेगी।

    Hero Image
    REET 2024 का आवेदन फॉर्म जारी हो गया है

    REET 2024 Notification: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रीट 2024 नोटिफिकेशन (REET 2024 Notification) के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन (REET 2024 Application Fee) जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी (REET 2025 Exam Date) को होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2024 परीक्षा शुल्क

    रीट 2024 का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करते समय, उम्मीदवारों को एक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा चुने गए स्तर के आधार पर आवेदन शुल्क अलग-अलग होगा। जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक के लिए 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, दोनों स्तरों के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का संयुक्त शुल्क देना होगा।

    REET 2024 परीक्षा तिथि

    REET 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    REET 2024 एडमिट कार्ड

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 19 फरवरी 2025 से REET एडमिट कार्ड 2024 जारी होने की संभावना है। उम्मीदवारों को रीट 2024 एडमिट कार्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    REET 2024 परीक्षा नियम

    राजस्थान बोर्ड ने इस बार रीट 2024 परीक्षा को लेकर नियम में भी बदलाव किए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों विकल्प में जवाब नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग भी होगी और इसके साथ ही नंबर भी कट जाएंगे। इसके साथ ही यदि को अभ्यर्थी 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

    REET 2024 परीक्षा पेपर

    REET परीक्षा में दो पेपर होंगे। लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षण उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करता है, जबकि लेवल 2 पास करने वाले राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षाओं की तारीखें और शिफ्ट अलग-अलग घोषणाओं के माध्यम से अधिसूचित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन किया है, उन्हें निर्धारित शिफ्ट और समय के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा।