Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता, फीस सहित सभी डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:21 AM (IST)

    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 दिसंबर से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। रीट 2024 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    REET 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रीट परीक्षा की तैयारियों में लगे कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 1 एवं लेवल 2 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध करवाया गया है। अभ्यर्थी आवेदन से जुड़ी स्टेप्स इस पेज से देख सकते हैं और आसानी से स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    रीट 2024 आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे आवेदन पत्र स्वयं ही भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • REET 2024 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यर्थी फिल एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • शुल्क भरने के बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटआउट लिंक पर क्लिक करें।
    • मांगी गई जानकारी भरकर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

    REET 2024 Apply Online Link

    कितना लगेगा शुल्क

    जो अभ्यर्थी सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा दोनों ही पेपर्स के लिए आवेदन करने पर आपको 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेवल 1 एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

    यह भी पढ़ें -  RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती का एलान, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त