Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती का एलान, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 03:17 PM (IST)

    राजस्थान में 30 विषयों के अंतर्गत सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 575 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुत ...और पढ़ें

    Hero Image
    RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए पात्रता रखते हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और इसके साथ ही NET / SLET / SET अथवा PHd उत्तीर्ण किया हो। शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    RPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    कितने पदों पर होगी भर्ती

    इस भर्ती के माध्यम से सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 575 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां कुल 30 विषयों के अंतर्गत की जाएंगी।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। आवेदन शुल्क जनरल एवं राजस्थान से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तय किया गया है वहीं ओबीसी/ बीसी/ एससी/ एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। फॉर्म में गलती होने पर उसमें सुधार के लिए 500 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी वहीं इंटरव्यू के लिए 24 अंक निर्धारित हैं।

    यह भी पढ़ें- RSMSSB Driver recruitment 2025: राजस्थान में ड्राइवर के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, डेट्स, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक