Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2021 Online Form: शुरू हुआ राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन, reetbser21.com पर इस लिंक से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 09:39 AM (IST)

    REET 2021 Online Form राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा के ...और पढ़ें

    Hero Image
    उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक कर लेना होगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021 Online Form: वर्ष 2021 के अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा शुरू की जा चुकी है। राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा के लिए बनायी गयी विशेष वेबसाइट, reetbser21.com पर उपलब्ध कराये गये रीट 2021 ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रीट 2021 अप्लीकेशन निर्धारित अंतिम तिथि 8 फरवरी तक सबमिट किये जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक कर लेना होगा। बता दें कि रीट 2021 नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें रीट 2021 नोटिफिकेशन

    यहां सबमिट करें रीट 2021 अप्लीकेशन

    कैसे करें आवेदन?

    रीट 2021 अप्लीकेशन सबमिट करने के लिए उम्मीदवारों को रीट पोर्टल पर विजिट करने के बाद दिये गये निर्देशों एवं अधिसूचना को पहले पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करके फीस चालान जेनरेट करें। इसके बाद आवेदन शुल्क (लेवल 1 के लिए 550 रुपये और लेवल 1 एवं 2 के लिए 750 रुपये) भरें और फिर अप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन की प्रक्रिया को पूरी करें। सबमिट किये गये फॉर्म को दिये गये लिंक से बाद में भी प्रिंट कर सकते हैं।

    रीट 2021 में कई महत्वपूर्ण बदलाव

    राजस्थान बोर्ड द्वारा राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रीट 2021 परीक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बदलवा किये गये हैं। इनमें से सबसे प्रमुख है कि लेवल 1 परीक्षा के लिए बीएड को अमान्य करार दिया जाना है। बोर्ड द्वारा यह निर्णय अनुसार डीएलएड और बीएलएड किये उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने रीट परीक्षा सिलेबस में बदलाव करते हुए राजस्थान से सम्बन्धित टॉपिक्स को जोड़ा है। रीट 2021 के सभी बदलावों की पूरी जानकारी यहां देखें।