Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2021 Application: आज से करें आवेदन ग्रेड 3 में 32000 पदों के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर, देखें नोटिफिकेशन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 07:52 AM (IST)

    REET 2021 Applicationराजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 11 जनवरी 2021 से शुरू होने जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जानी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021 Application: राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 8 फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक ही कर लेना होगा। रीट 2021 नोटिफिकेशन 5 जनवरी को जारी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीट 2021 नोटिफिकेशन

    राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरका द्वारा सोशल मीडिया पर दी गयी जानकारी के अनुसार ग्रेड 3 लगभग 32,000 पदों पर भर्ती  राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के माध्यम से की जानी है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन मंगलवार, 5 जनवरी 2021 को जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जानी थी। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) और द्वीतीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल को सुबह और दोपहर की 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाना है। वहीं, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे।

    रीट 2021 संक्षिप्त नोटिफिकेशन यहां देखें

    रीट 2021 योग्यता सम्बन्धित बदलाव

    बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगों और सहरिया जनजाति के लिए निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक को वर्ष 2017 की परीक्षा के मुकाबले कम करने की घोषणा की है।

    इसके अतिरिक्त एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों, जिन्हें स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक मिले हैं, लेकिन पीजी में 50 फीसदी अंक प्राप्त हैं, को भी आवेदन के लिए पात्र घोषित किया गया है। वहीं, कॉमर्स विषय को भी लेवल-2 में शामिल किया गया है।

    सिलेबस में हुआ बदलाव

    रीट 2021 की विज्ञप्ति के अनुसार पहले की रीट परीक्षाओं में 2011 में बने सिलेबस से परीक्षाएं होती रही हैं जबकि पाठ्यपुस्तकों में संशोधन हो चुके हैं। ऐसे में एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार सिलेबस में संशोधन करते हुए राज्य के भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, आदि से सम्बन्धित टॉपिक्स को भी शामिल करने की घोषणा की गयी है।

    बीएड किये उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे लेवल 1 परीक्षा

    एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए रीट 2021 की लेवल 1 परीक्षा के लिए बीएड किये उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया गया है। नोटिस के अनुसार डीएलएड और बीएलएड किये उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय लिया गया है क्योंकि बीएड योग्यताधारियों के पास लेवल-2, ग्रेड-2 और ग्रेड -1 के विकल्प होते हैं।

    नहीं बढ़ेगी रीट 2021 के लिए आवेदन की फीस

    बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि न किये जाने की घोषणा की है। नोटिस के अनुसार रीट 2021 के लेवल 1 और 2 के लिए 550 रुपये और दोनो स्तरों के लिए 750 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।