Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट वेबसाइट एवं SMS से कर सकते हैं चेक, परीक्षाफल जारी
राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिया गया है। तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स साइंस कॉमर्स) के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट डिजिलॉकर के एप एवं पोर्टल SMS के साथ इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिया आज का दिन निर्णायक रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से इंटरमीडिएट (12th क्लास) का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है। RBSE 12th Class Result 2025 शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जारी किया गया। इस दौरान बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है जिस पर क्लिक करके छात्र रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
- RBSE 12th Result 2025 Arts
- RBSE 12th Result 2025 Science
- RBSE 12th Result 2025 Commerce
- RBSE 12th Result 2025 varishth upadhyay 5 link
वेबसाइट के अलावा Digilocker एवं SMS से चेक किया जा सकता है परिणाम
वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के साथ ही डिजिलॉकर एप एवं पोर्टल results.digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा आप एसएमएस के जारी भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में RJ12 Roll Number लिखकर 5676750 पर भेजना होगा।
वेबसाइट से केवल 4 स्टेप्स में चेक करें नतीजे
Rajasthan Board 12th Result 2025 जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
- स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना है।
- स्टेप 2: होम पेज पर 12th क्लास रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3: अब रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: स्क्रीन पर मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें।
इसके साथ ही परिणाम की घोषणा होने के बाद इस पेज पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया गया है। आप सीधे रोल नंबर दर्ज करके एक ही क्लिक में रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी
राजस्थान बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है। टॉपर्स के नाम आने पर पूरी लिस्ट इस पेज पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। पिछले साल तरुणा चौधरी ने 99.80 फीसदी अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 99.40 फीसदी अंकों के साथ राधा चौधरी और तीसरे स्थान पर पूनम और रविंद्र भाकर रहीं थीं जिन्होंने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।