Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBSE 8th Result 2019 Live Updates: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर BSER कक्षा 8 का रिजल्ट घोषित

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2019 04:46 PM (IST)

    RBSE 8th Result 2019 Live Updates Rajasthan Board (RBSE) कक्षा आठ का रिजल्ट तुरंत घोषित होने वाला है। rajeduboard.rajasthan पर छात्र अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

    RBSE 8th Result 2019 Live Updates: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर BSER कक्षा 8 का रिजल्ट घोषित

    अजमेर, जेएनएन। RBSE 8th Result 2019 Live Updates राजस्‍थान में कक्षा 8 में 11.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है। राजस्‍थान बोर्ड (BSER) ने शुक्रवार शाम 4 बजे कक्षा 8 के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और bserexam.net पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा आठ का रिजल्ट 100 फीसद रहा है वहीं लड़कियां लड़कों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके अव्वल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBSE 8th Result 2019 Live Updates-

    - 2019 के परीक्षा परिणामों में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से काफी अच्छा रहा है।

    - इस साल आठवीं कक्षा के सभी छात्रों ने परीक्षा पास की है। 2019 में पास प्रतिशत 100% रहा है।

    - छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    - राजस्थान बोर्ड का आठवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

    - इस वक्त करीब साढ़े ग्यारह लाख छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं।

    - छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in और bserexam.net पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

    - रिजल्ट घोषित होने में अब बस थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। बोर्ड रिजल्ट की घोषणा से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगा। जिसमें अधिकारी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी देंगे और इसके बाद ही कक्षा आठ के नतीजों का एलान कर दिया जाएगा।

    - 2018 में राजस्थान बोर्ड की कक्षा 8 की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की गई थी इस परीक्षा में लगभग 12.96 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। राजस्थान कक्षा 8 का परिणाम 8 जून, 2018 को घोषित किया गया था।

    RBSE 8th Result 2019 को rajeduboard.rajasthan.gov.in पर शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। राजस्थान में 8 वीं की परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम शाम 4 बजे से देखें।

    - छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। RESULTRAJ8 रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। थोड़ी ही देर में रिजल्ट आपको प्राप्त हो जाएगा।

    3 जून को जारी किया था कक्षा 10 का रिजल्‍ट
    राजस्थान बोर्ड ने 3 जून, 2019 को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 10वीं का रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा है। 10वीं में 80.35 फीसदी लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा। 99.33 अंकों के साथ हितेश कुमार शर्मा ने 10 वीं में टॉप किया है।

    नहीं जारी होगी राजस्‍थान बोर्ड में कक्षा 8 की टॉपर्स सूची
    राजस्थान बोर्ड अजमेर ने पिछले कुछ सालों से आठवीं क्लास बोर्ड टॉपर मेरिट लिस्ट में सभी नाम नहीं घोषित करने का फैसला किया है और इस संदर्भ में राजस्थान बोर्ड केवल 3 रैंक तक के शीर्ष विद्यार्थियों के नामों की घोषणा करता है, जो सारे राज्य में सबसे अधिक अंक प्राप्त अंक प्राप्त करते हैं | राजस्थान बोर्ड का ऐसा मानना है कि टॉपर लिस्ट जारी करना विद्यार्थियों के दिमाग पर बुरा असर डालती है क्योंकि वह इस बारे में ज्यादा सोचने लग जाते हैं। इसके कभी-कभी गलत नतीजे भी सामने आतें है तो इसी बात को लेकर आठवीं की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है |

    2018 में कक्षा 8 के रिजल्‍ट घोषित किए गए थे 06 जून को
    पिछले साल कक्षा 8 के रिजल्‍ट लगभग 12.96 लाख छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 12.74 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें 5.87 लाख लड़कियां और 6.87 लाख लड़के थे। कक्षा 8 के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से करीब 11 लाख ही परीक्षा में शामिल हुए।

    क्‍लास 8 की परीक्षा में 11 लाख छात्र हुए हैं शामिल 
    Rajasthan Board के क्‍लास 8 की परीक्षा 14 से 29 मार्च के बीच हुई थी। बोर्ड की यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्‍न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एक अनुमान के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 11 लाख छात्र शामिल हुए थे। ये सभी छात्र रिजल्‍ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्‍द ही उन्‍हें रिजल्‍ट की जानकारी होगी। राजस्थान बोर्ड के नियमों के अनुसार आठवीं कक्षा तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता है।

    कक्षा 8 के रिजल्‍ट को ऐसे करें चेक
    जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। हम आपको सरल स्‍टेप बताएंगे, जिससे रिजल्‍ट तक पहुंचने में आसानी होगी।

    RBSE Rajasthan Board 8th Result 2019 LIVE Updates: आज जारी होगा BSER क्‍लास 8 का रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें चेक

    स्‍टेप 1 - छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in or rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2 - होमपेज पर रिजल्‍ट पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3 - रिजल्‍ट पर क्लिक करने पर नया टैब खुलेगा।
    स्‍टेप 4 - रिजल्‍ट पोर्टल में छात्र रोल नंबर भरें और सबमिट करें।
    स्‍टेप 5 - स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आएगा और भविष्‍य में संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप