RBSE 12th Exam 2024: बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले पढ़ें ये निर्देश
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan) की ओर से आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से शुरू होकर 4 ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं कल, 29 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षाएं सुबह की सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। पहले दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स को अपने निर्धारित स्कूलों से पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। एग्जाम में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने से पहले जरूरी है कि कुछ नियमों का ध्यान से पढ़ लें, जो उन्हें एग्जाम के दौरान फॉलो करने होंगे।
.jpg)
आरबीएसई बारहवीं की परीक्षाएं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर समय से रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय से लेट पहुंचने पर स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सभी परीक्षा के दिनों में अपने साथ प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी जरूर लेकर जाएं, इसके बिना भी एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
-एग्जाम में कम्युनिकेशन डिवाइस, जैसे- मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर और अन्य वस्तुओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं देनी होगी।
-छात्र-छात्राएं केवल एग्जाम में अपनी स्टेशनरी साथ लेकर जाएं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार का स्टडी मैटेरियल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से शुरू होंगी, जो कि 30 मार्च, 2024 तक चलेंगी। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के साथ-साथ पांचवीं कक्षा के लिए भी शेड्यूल रिलीज कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।