RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, चेक करें कब होंगे जारी
Rajasthan RBSE 10th Result 2023 राजस्थान बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल 2023 के बीच किया था। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे।

एजुकेशन डेस्क। RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी होने के बाद से ही परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं के आर्ट्स के रिजल्ट की राह देख रहे हैं। स्टूडेंट्स जानना चाह रहे हैं कि आखिर कब दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि, फिलहाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (Board Of Secondary Education Rajasthan, RBSE), Ajmer) ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है। लेकिन उम्मीद यह जताई जा रही हैं कि राजस्थान बोर्ड पहले 12वीं आर्ट्स के परिणाम घोषित करेगा। इसके बाद 10वीं के नतीजों का एलान करेगा। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटर आर्ट्स की परीक्षा के परिणााम की सटीक डेट जानने के लिए सिर्फ और सिर्फ rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे। प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा।
RBSE 10th Result 2023:इन तिथियों में हुई थी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल, 2023 के बीच किया था। वहीं, अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
Rajasthan Board 10th Result Date 2023: पिछले साल 99.56 फीसदी रहा था रिजल्ट
पिछले साल 2022 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 फीसदी रहा था। छात्राओं का रिजल्ट 99.62 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 99.51 फीसदी रहा था।
RBSE 12th Result 2023: साइंस और काॅमर्स का ऐसा रहा था रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। कॉमर्स का कुल परीक्षा परिणाम 96.6 प्रतिशत रहा है। वहीं, विज्ञान का कुल परीक्षा परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।