RBSE 12th Arts LIVE: राजस्थान बोर्ड इंटर में लड़कियों ने कर दिया कमाल, आर्ट्स में इतने फीसदी से लड़कों को छोड़ा पीछे, 10वीं पर ये है अपडेट
RBSE 12th Arts LIVE: आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को पास करने के लिए छात्र- छात्राओं को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

एजुकेशन डेस्क। RBSE 12th Arts LIVE: : राजस्थान बोर्ड इंटर कला के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षार्थी उम्मीद कर रहे थे कि हाल ही में बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी होने के बाद अब जल्द ही इंटर आर्ट्स (Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2023) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैा। इसके साथ- साथ उम्मीद है कि अब हाईस्कूल के परिणामों (Rajasthan RBSE 10th Result) का भी एलान हो जाएगा।
आरबीएसई के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम अगले महीने घोषित किए जाएंगे, जबकि आरबीएसई कक्षा 12 कला के परिणाम 10 दिनों के भीतर घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड ने अभी आधिकारिक डेट का एलान नहीं किया है, इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है। @Rajasthanboard#rajasthanboard #result #class12 #bestwishes #brightfuture #educationdepartmen
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 25, 2023
राजस्थान बोर्ड जल्द ही अब 10वीं के नतीजे भी घोषित करेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
लड़के पास प्रतिशत: 90.65%
लड़कियां पास प्रतिशत: 94.06%
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग के नतीजे जारी कर दिए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 94.06 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं। वहीं लड़के 90.65 फीसदी ही सफल हुए हैं।
रोल नंबर
जन्म की तारीख
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कला के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं, साइंस और कॉमर्स का पहले ही जारी कर दिया गया था।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ मिनटों में शुूरू होने जा रही है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जागरण जोश डॉट कॉम पर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक 1 पर करें क्लिक
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जागरण जोश डॉट कॉम पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 2
आरबीएसई 12 वीं विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था। विज्ञान स्ट्रीम के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.65% रहा, जबकि वाणिज्य छात्रों ने 96.60% दर्ज किया।
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड अपने पास रखें, क्योंकि उन्हें आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि और हॉल टिकट पर उल्लिखित अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी अंकों की जरूरत होगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे बस पोर्टल पर रिलीज होने वाले हैं। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर निकाल रखें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। नतीजे जल्द ही उपलब्ध कराएं जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट पिछले कुछ सालों से नहीं जारी करता है। अभी हाल ही में रिलीज हुए साइंस और कॉमर्स परिणामों में भी मेधावी सूची नहीं रिलीज की गई है।
राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले घोषित हो चुका है। परीक्षार्थी अपने परिणामों की जांच पोर्टल पर कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा की तिथि व समय का एलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा कक्षा 12 कला वर्ग के परिणाम आज, 25 मई 2023 को दोपहर 3.30 बजे घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों का एलान कल दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर किया जाएगा।
आरबीएसई कल, 25 मई, 2023 को 12वीं कला परिणाम 2023 घोषित करेगा।
राजस्थान बोर्ड ने हाल ही में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, अब परीक्षार्थियों को 10वीं और 12वीं कला के नतीजों का इंतजार है।
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में रेग्यूलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 51.73 प्रतिशत रहा है।
आरबीएसई 12 वीं विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम पहले 18 मई को घोषित किए गए थे। विज्ञान स्ट्रीम के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.65% रहा था, जबकि वाणिज्य स्ट्रीम में कुल 96.60% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं कला रिजल्ट जारी होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। कह सकते हैं कि दोनों परिणामों के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब जल्द ही नतीजों का एलान कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड ने हाल ही में कॉमर्स और विज्ञान स्टीम का रिजल्ट जारी किया था। दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और काॅमर्स के नतीजे पहले जारी हो चुके हैं। वहीं, अब उम्मीद है कि बारहवीं कला के भी रिजल्ट जल्द जारी हो जाएंगे।
साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत - 96.53%
कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत - 97.53%
आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत - 96.33%
राजस्थान बोर्ड 12वीं कला के नतीजे इसी महीने जारी होने की उम्मीद है। संभव है कि बोर्ड महीने के आखिरी में परिणाम का एलान कर दे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत होगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम अलग-अलग दिनों में जारी होने के आसार हैं। उम्मीद है कि पहले इंटर के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके बाद 10वीं के नतीजे घोषित होंगे।
मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के मुताबिक आरबीएसई के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम अगले महीने यानी कि जून में घोषित किए जाएंगे, जबकि आरबीएसई कक्षा 12 कला के परिणाम 10 दिनों के भीतर घोषित किए जाएंगे।
आरबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, विषयवार अंक, परिणाम की स्थिति शामिल होगी। वहीं, छात्र-छात्राएं अपने संबंधित स्कूलों से कक्षा 10, 12 की मार्कशीट एकत्र कर सकेंगे।
आरबीएसई ने कक्षा 12 कला परिणाम की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। उम्मीदवार इसकी जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध आरबीएसई राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आरबीएसई कक्षा 12 के परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है। बोर्ड पहले ही आरबीएसई वाणिज्य और विज्ञान विषयों के लिए परिणाम घोषित कर चुका है, केवल कला स्ट्रीम के परिणाम बाकी हैं। यह भी जल्द ही घोषित हो जाएंगे।