Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024: राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल ने किया टॉप, ये रहा Result लिंक

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 10:39 AM (IST)

    राजस्थान राज्य के डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले डीएलएड (सामान्य/संस्कृत) पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने आज यानी बुधवार 17 जुलाई को कर दी। इस बार की प्रवेश परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल ने राज्य में पहला स्थान (Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024) प्राप्त किया है।

    Hero Image
    Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024: जोधपुर के छगनलाल ने 600 में से 558 अंक प्राप्त किए हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान Pre DElEd (पूर्व नाम BSTC) प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा ने राजस्थान राज्य के डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले डीएलएड (सामान्य/संस्कृत) पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार, 17 जुलाई को की गई है और इसके साथ ही VMOU ने परिणाम (Rajasthan Pre DElEd Result 2024 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, result.predeledraj2024.in पर एक्टिव भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024: जोधपुर के छगनलाल ने किया टॉप

    राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा राज्य सरकार में स्कूल शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर द्वारा की गई। औपचारिक घोषणा के अनुसार, इस बार की परीक्षा के लिए आवेदन किए करीब 6.5 लाख उम्मीदवारों में से जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने टॉप (Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024) किया है। छगनलाल को परीक्षा के लिए निर्धारित 600 अंकों में से 558 अंक प्राप्त हुए हैं।

    राजस्थान प्री-DElEd/BSTC रिजल्ट 2024 लिंक

    Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

    ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए VMOU द्वारा लॉन्च किए गए रिजल्ट पोर्टल, result.predeledraj2024.in पर विजिट करें। फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Rajasthan BSTC Result 2024: घोषित हुआ राजस्थान प्री-डीएलएड के परिणाम predeledraj2024.in पर, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    बता दें कि VMOU ने इस बार प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया था। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां 7 जुलाई को जारी की गई थी और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 10 जुलाई तक स्वीकार किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों की घोषणा कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner