Rajasthan BSTC Result 2024: शिक्षा मंत्री ने घोषित किया राजस्थान प्री-डीएलएड के परिणाम, लिंक predeledraj2024.in पर
राजस्थान डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 30 जून को आयोजित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा वर्धमान महावीर खुला विश्वविदयालय (VMOU) कोटा द्वारा आज यानी 17 जुलाई को कर दी गई। नतीजे जारी किए जाने (Rajasthan BSTC Result 2024) के बाद विश्वविद्यालय ने परिणाम लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। वर्धमान महावीर खुला विश्वविदयालय (VMOU), कोटा (राजस्थान) द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान सरकार में स्कूल शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर द्वारा प्रवेश परीक्षा परिणाम आज यानी बुधवार, 17 जुलाई को घोषित किए गए और इसके बाद परिणाम लिंक VMOU ने एक्टिव कर दिया गया है। राजस्थान के डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए 30 जून को आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए गए आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 7 जुलाई को ही पूरी हो गई थी और उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजे (Rajasthan Pre DElEd Result 2024) जारी किए जाने थे।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Pre DElEd Toppers 2024: जोधपुर के छगनलाल ने राजस्थान BSTC प्रवेश परीक्षा में किया टॉप, ये रहा Result लिंक
Rajasthan BSTC Result 2024 Date: VMOU ने जारी किया परिणाम
VMOU कोटा द्वारा प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 (पूर्व नाम बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स - BSTC) के नतीजे जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया था। हालांकि, परिणामों को लेकर परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, predeledraj2024.in को अपडेट कर दिया गया था। इसके बाद अब विश्वविदयालय द्वारा परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, predeledraj2024.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से अपने आवेदन क्रमांक और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करके परिणाम और रैंक जान सकते हैं।
राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2024 लिंक
यह भी पढ़ें - Rajasthan Pre DElEd Result 2024: राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, 30 जून को हुआ था एग्जाम
Rajasthan BSTC Result 2024 Date: इन स्टेप में देखें परिणाम
उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, predeledraj2024.in पर विजिट करना होगा और फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम, स्कोर कार्ड और रैंक स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।