Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल PET/PST रिजल्ट हुआ घोषित, जल्द आयोजित होगा सीबीटी एग्जाम
कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में सफल रहे हैं उनको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होना होगा जिसके लिए शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। पीईटी-पीएसटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लिस्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल के 3578 पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का आयोजन 27 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2023 का आयोजन किया गया था जिसके बाद अब इसमें सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट से जिला वाइज जारी किया गया है।
अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Result: इस तरीके से डाउनलोड करें परिणाम
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहां पॉप अप में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने जिले के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
- अब आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Recruitment: ये जानकारी है लिस्ट में दर्ज
पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और पोस्ट जैसी जानकारी दर्ज है। अगर आपका नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है तो आप अगली प्रक्रिया के लिए क्वालिफाइड हैं।
सफल उम्मीदवारों को सीबीटी एग्जाम में लेना होगा भाग
जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे ही भर्ती के अगले चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल हो सकेंगे। सीबीटी एग्जाम के लिए कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से आने वाले कुछ दिनों में सूचना जारी की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।